आज मे आपको जिस क्रेडिट कार्ड के बारे मे इस पोस्ट मे बताने वाला हूँ उस क्रेडिट कार्ड के फायदे आप अपने हिसाब से ले सकते हो जी आज मे यहाँ पर बात कर रहा हूं RBL Bank की तरफ से आने वाला YOUnique Credit Card. और आज की इस पोस्ट मे आप सभी जानने वाले हो की RBL Bank YOUnique Credit Card कैसे बनवाये, RBL Bank YOUnique Credit Card कौन – कौन ले सकता है, RBL Bank YOUnique Credit Card लेने के लिये आपको कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पडेगी, RBL Bank YOUnique Credit Card मे आपको कितने रूपये तक की लिमिट मिलती है, RBL Bank YOUnique Credit Card की फायदे क्या – क्या है, RBL Bank YOUnique Credit Card को लेने की फीस कितनी है और आपको हर साल की फीस की क्या देनी होगी ये सब कुछ आज आस इस पोस्ट के जरीये जानने वाले हो, तो चलिए जानते है।
RBL Bank YOUnique Credit Card Review
Key Points Related To This Article
दोस्तों सबसे पहले हम लोग जान लेते है की RBL Bank YOUnique Credit Card के है? दोस्तों में आप सभी को बता दू ये क्रेडिट कार्ड RBL Bank की तरफ से लॉच किया गया था। इस क्रेडिट कार्ड की एक खास बात है की आपको इसमें अपनी मर्जी के फायदे मिलते है मेरे कहने का मतलब है की आप किसी भी ऑनलाइन शॉपप्लिंग वेबसाइट पर इसका इस्तेमाल करते हो तो आपको अलग – अलग प्रकार के कैशबैक मिलते है जो की में आपको आगे बताने वाला भी हूँ।
RBL Bank YOUnique Credit Card में कितनी लिमिट मिलती है?
दोस्तों अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन डालता है तो उसके लिए सबसे जरूरी एक ही चीज है की उस कार्ड में उसको कितने रूपए तक की लिमिट मिलेगी अगर दोस्तों में बात करू यहाँ पर RBL Bank YOUnique Credit Card की तो इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा 10,00,000 रूपए तक की लिमिट मिल सकती है।
RBL Bank YOUnique Credit Card के फायदे क्या है?
- इस क्रेडिट कार्ड से आप अगर 100 रूपए का स्पेंड करते हो तो आपको एक रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है।
- इसमें आपको फ्री मूवी टिकट भी मिलती है।
- आप अगर Zomato से कुछ भी लेते हो तो आपको हर चीज पर कैशबैक मिलता है।
- आप किसी भी शॉपिंग वेबसाइट से कुछ भी लेते हो तो आपको हर बार कैशबैक मिलता है।
- आप इस क्रेडिट कार्ड से अगर इंधन लेते हो तो आपको हर 100 रूपए के स्पेंड पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते है।
- इसमें आप अपने हिसाब से कैशबैक चुन सकते हो।
RBL Bank YOUnique Credit Card कौन – कौन ले सकता है?
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आपकी उम्र कम से कम 23 साल और ज्यादा से ज्यादा 60 साल होनी चाहिए।
- आपकी हर महीने आपकी कमाई कम से कम 25,000 रूपए होनी चाहिए।
RBL Bank YOUnique Credit Card को लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- इनकम प्रूफ
- वेस्ट बंगाल
RBL Bank YOUnique Credit Card Apply Online
- सबसे पहले आपको RBL Bank की वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड वाले ऑप्शन पर जाना है।
- इसके बाद आपको YOUnique Credit Card को चुन लेना है।
- इसके बाद आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर डालना है और OTP के द्वारा आगे बढ़ना है।
- इसके बाद आपको अपना नाम और ईमेल एड्रेस डालना है।
- इसके बाद आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
- इसके बाद आपको RBL की तरफ से एक कॉल आएगा।
- इसके बाद आपको अपनी KYC पूरी करनी है।
- इसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड एप्रूव्ड हो जाएगा।
- इसके बाद आपको 15 दिन के अंदर आपका क्रेडिट कार्ड आपके घर पर मिल जाएगा।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप सभी ने जाना की RBL Bank YOUnique Credit Card कैसे बनवाये, RBL Bank YOUnique Credit Card कौन – कौन ले सकता है, RBL Bank YOUnique Credit Card लेने के लिये आपको कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पडेगी, RBL Bank YOUnique Credit Card मे आपको कितने रूपये तक की लिमिट मिलती है, RBL Bank YOUnique Credit Card की फायदे क्या – क्या है, RBL Bank YOUnique Credit Card को लेने की फीस कितनी है और आपको हर साल की फीस की क्या देनी होगी ये सब कुछ आज आप सभी ने इस पोस्ट के जरिए जाना है .
RBL Younique credit card kya hota hai | younique credit card kya hai kaise apply karte hai | what is rbl younique credit card
Please Share This Post To Your Friends And Family Members.
RBL Bank Related Questions/FAQ
Q. RBL Bank Full Form Kya Hai ?
Answer. RBL Full Form is : Ratnakar Bank Limited.
Q. RBL बैंक में पैसा सुरक्षित है या नही?
Answer. RBL बैंक को भारतीय रिज़र्व बैंक द्धारा मान्यता प्राप्त है इसीलिए आप निश्चित रहे सभी बैंक जो RBI के अंतर्गत आते हैं उनमें आपका पैसा सुरक्षित माना जा सकता है।