दोस्तों आज के समय में हर कोई पैसे कमाने में लगा हुआ है क्या आपको पता है पैसे कमाने के साथ – साथ पैसे बचाने भी बहुत जरूरी है लेकिन हम से बहुत सरे लोग ऐसा नहीं कर पा रहे है क्युकी इस बढ़ती हुई महगाई में हमारे जो ख़र्चे है वो भी बढ़ते ही जा रहे है। आज के समय में हम महीने का जितना कमाते है उस में हमारा काम नहीं चलेगा क्युकी हमे आज के समय में घर का किराया देना, बच्चो की स्कूल की फीस या कॉलेज के फीस देना, खाने का सामान लेना, नए कपड़े खरीदना और ऐसे ही बहुत सारे छोटे – मोटे काम है।
आगर आप ऐसा चाहते हो की आपके पास हमेशा पैसे रहे एक समय में अगर आपके पास पैसा ना हो और आपको दुसरो से मांगने से अच्छा है की आपकी जेब में हमेशा पैसे रहे तो दोस्तों ये सब तभी हो सकता है जब आपके पास एक क्रेडिट कार्ड क्युकी दोस्तों क्रेडिट कार्ड में आपको एक लिमिट दी जाती है आप उसका इस्तेमाल कभी भी कही पर भी कर सकते है और आज में आपको जिस बैंक के क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाला हूँ उसका नाम SBI और इसकी तरफ से एक क्रेडिट कार्ड आता है जिसका नाम है SBI Simply Click Credit Card.
आज आप सभी इस पोस्ट में जानने वाले SBI Simply Click Credit Card क्या है, SBI Simply Click Credit Card मिलता कैसे है, SBI Simply Click Credit Card लेने के फायदे क्या – क्या है, SBI Simply Click Credit Card में आपको कितने रूपए तक की लिमिट मिलती है, SBI Simply Click Credit Card की फीस और चार्जेज क्या – क्या है, SBI Simply Click Credit Card लेने के लिए कौन – कौन आवेदन कर सकता है, SBI Simply Click Credit Card लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ये सब कुछ आज आप इस पोस्ट में जानने वाले हो, तो चलिए जानते है।
SBI Simply Click Credit Card क्या है?
Key Points Related To This Article
दोस्तों ये एक तरह का क्रेडिट कार्ड जैसा की सभी होते लेकिन अगर आप शॉपिंग बहुत ज्यादा करते हो तो ये क्रेडिट कार्ड सिर्फ और सिर्फ आप लोगो के लिए बना हुआ है। इस क्रेडिट कार्ड को SBI की तरफ से लांच किया गया था और आज के ये क्रेडिट कार्ड लाखो लोगो के पास है। दोस्तों आप अगर SBI Simply Click Credit Card का इस्तेमाल करके कही पर भी शॉपिंग करते हो तो आपको बहुत सारे फायदे देखने को मिलेंगे।
SBI Simply Click Credit Card के फायदे क्या – क्या है?
- दोस्तों SBI Simply Click Credit Card का सबसे पहला फायदा ये की आप जैसे ही इस क्रेडिट कार्ड को बनवाते हो तो कार्ड बनवाते ही SBI Card की तरफ से आपको 500 रूपए का अमेज़न का वाउचर मिलता है। इसका इस्तेमाल करके आप अमेज़न से किसी भी सामान को ले सकते है जिसकी कीमत 500 रूपए तक हो।
- आप इस कार्ड का इस्तेमाल करके किसी भी ऑनलाइन शॉपप्लिंग वेबसाइट से शॉपिंग करते हो तो आपको हर 100 पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे और वही दोस्तों आप अगर इसका इस्तेमाल कही भी ऑफलाइन करते हो तो आपको 100 रूपए पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है। इस रिवॉर्ड पॉइंट की कीमत 10 रिवॉर्ड पॉइंट की कीमत 2.5 रूपए होता है। आप इस रिवॉर्ड पॉइंट से भी कोई वाऊचर या कोई भी सामान ले सकते हो।
- आप इस कार्ड का इस्तेमाल करके एक साल के अंदर अगर 1 लाख रूपए तक की लेन देन करते हो तो आपको एक 2 हजार रूपए तक का इ वाउचर मिलता है जिसे की आप Cleartrip पर इस्तेमाल कर सकते हो।
- आप अगर इस कार्ड एक साल के अंदर 1 लाख रूपए तक का लेन देन करते हो तो आपकी तो हर साल की फीस है 499 रूपए इस कार्ड की वो आपको वापस कर दिया जाता है यानी की माफ़ कर दिया जाता है।
SBI Simply Click Credit Card कौन – कौन ले सकता है?
- आप एक भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 65 साल होनी चाहिए।
- आपके पास हर महीने एक कमाई का साधन होना जरूरी है।
SBI Simply Click Credit Card के लिए कौन – कौन दस्तवेजो की जरूरत पड़ेगी?
- Proof Of Identity (PAN Card, Aadhar Card, Driver’s License, Passport, Voter’s ID) इनमे से कोई एक आपको देना पड़ेगा।
- Proof Of Address (PAN Card, Aadhar Card, Driver’s License, Passport, Voter’s ID) इनमे से कोई एक आपको देना पड़ेगा।
- Proof Of Income (Latest One or 2 Salary Slip, Latest Form 1, Last 3 Months’ Bank Statement) इनमे से कोई एक आपको देना पड़ेगा।
SBI Simply Click Credit Card की फीस क्या है?
- इस कार्ड को लेते समय आपको 499 रूपए देने पड़ेगे।
- इस कार्ड को लेने के बाद आपको हर साल भी 499 रूपए देने पड़ेगे।
- आप अगर इस कार्ड एक साल के अंदर 1 लाख रूपए तक का लेन देन करते हो तो आपकी तो हर साल की फीस है 499 रूपए इस कार्ड की वो आपको वापस कर दिया जाता है यानी की माफ़ कर दिया जाता है।
SBI Simply Click Credit Card Online Apply (SBI Simply Click Credit Card कैसे मिलता है?)
- सबसे पहले आपको SBI की वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपको वहाँ पर SBI Simply Click Credit Card सर्च करना है।
- इसके बाद आपको अपनी ईमेल डालनी है।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP के द्वारा रिजस्टर कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी इसमें डाल देनी है।
- इसके बाद आपको अपनी काम की जानकारी इसके अंदर डाल देनी है।
- इसके बाद आपको बताना है की आप हर साल और हर महीने का कितना कमाते हो।
- इसके बाद आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
- इसके बाद आपको SBI के तरफ से एक कॉल आएगा।
- इसके बाद अगर सब कुछ ठीक रहता है तो आपका कार्ड एप्रूव्ड कर दिया जाता है।
- इसके बाद आपको 15 दिन के अंदर कार्ड आपके घर पर मिल जाएगा।
- इसके बाद आप इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हो
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप सभी ने जाना की SBI Simply Click Credit Card क्या है, SBI Simply Click Credit Card मिलता कैसे है, SBI Simply Click Credit Card लेने के फायदे क्या – क्या है, SBI Simply Click Credit Card में आपको कितने रूपए तक की लिमिट मिलती है, SBI Simply Click Credit Card की फीस और चार्जेज क्या – क्या है, SBI Simply Click Credit Card लेने के लिए कौन – कौन आवेदन कर सकता है, SBI Simply Click Credit Card लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ये सब कुछ आज आप सभी ने इस पोस्ट के जरिए जाना है अगर आपके मन में कोई भी सवाल रह गया है तो हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। दोस्तों आपके इतने कीमती समय में से थोड़ा सा समय देने के लिए आप सभी का दिल से सुक्रिया
Friends, if you like the information given by us, then definitely share it with your friends. Friends, heartfelt thanks to all of you for giving a little bit of your precious time.
SBI Credit Card Related Questions/FAQ
Q. SBI Credit Card Apply Karne Ke Charges Kya Hai?
Ans. SBI Credit Card Apply Karne Ka Koi Bhi Charges Nahi Hai Yeh Bilkul Free Hai.
Q. SBI Ka Sabse Best Credit Card Konsa Hai?
Ans. SBI Ka Sabse Best Credit Card Simply Click Credit Card Hai.
Q. Sbi क्रेडिट कार्ड फीस कितनी है?
Ans. Sbi क्रेडिट कार्ड की फीस 499 रुपये है।