आज के जमाने में क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता किसे नहीं है जिसे देखो वह Slice क्रेडिट कार्ड के पीछे पागल होता जा रहा है और असल में बहुत से लोगों की चाहत है कि हमारे पास भी एक क्रेडिट कार्ड हो,( Slice Credit Card Kaise Apply Kare). लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास बेशुमार क्रेडिट कार्ड है जिसमे दौलत पड़ी रहती है।
दोस्तो हम बात करें, कहीं ऐसे लोगों की जिनके पास एक ही नहीं बल्कि 10-15 क्रेडिट कार्ड तक पड़े रहते हैं, लेकिन उनको किसी प्रकार की आवश्यकता नहीं पड़ती। (Slice Card Benefits) लेकिन बहुत से ऐसे लोग जिनके पास अभी तक एक भी क्रेडिट रिकार्ड उपलब्ध नहीं है या फिर यूं कहें कि किसी भी कंपनी ने उनको क्रेडिट कार्ड नहीं दिया है ।
क्योंकि इसमें बहुत से ऐसे दिलचस्प किस्से होते हैं जो आप को सुनाने बैठ जाए तो यहां से दिन और रात दोनों एक ही हो जाएगा। लेकिन अगर हम चाहे तो आपको इस चीजों का सारा यहां पर हम परिणाम बता सकते हैं कि क्रेडिट कार्ड को लेने से आपको क्या क्या यहां पर लाभ और नुकसान होना लाजिम है?
यहां पर आज हम आपको इतना ही कहना चाहेंगे की किसी भी प्रकार का क्रेडिट कार्ड लेना या ना लेना आपकी इच्छा पर निर्भर करता है। हम आपको किसी भी प्रकार का क्रेडिट कार्ड लेने के लिए बाध्य नहीं कर रहे ना ही किसी प्रकार की हम आपको यहां पर वित्तीय सलाह दे रहे हैं।
Slice Credit Card Kya Hai ( स्लाइस क्रेडिट कार्ड क्या है ) :
Key Points Related To This Article
दोस्तों आजकल मार्केट में एक नया क्रेडिट रिकार्ड चलन में है जिसका नाम है स्लाइस क्रेडिट कार्ड। दोस्तों यह बहुत ही कम समय में बहुत अधिक प्रचलित होने वाला एकमात्र ऐसा क्रेडिट कार्ड है ।
Slice क्रेडिट कार्ड की मदद से आप ना सिर्फ शॉपिंग कर सकते हो बल्कि आप पेट्रोल भी भरा सकते हो यहां तक कि आप d-mart में या फिर रिलायंस मॉल जैसे बड़े बड़े मॉल में या फिर मल्टीप्लेक्स में डायरेक्ट टिकट कटा सकते हो। बिना एक रूपा अपनी जेब से खर्च किए। आप दिनों दिन किसी भी वक्त किसी भी जगह किसी भी शहर किसी भी कंट्री में आप अपना खर्चा कर सकते हो।
Slice Credit Card Documents Required :
- Aadhar Card
- Mobile Number
- Email ID
- Bank Account
- Father Name
- Mother Name
- Original Address Proof (Aadhar Card)
Slice Credit Card Kaise Apply Kare :
तो चलिए अब हम जानते हैं कि स्लाइस क्रेडिट कार्ड आपको कैसे अप्लाई करना है।? किस प्रकार आप स्लाइस क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो? Slice Credit Card आवेदन करने के लिए आपको किन किन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता है?
Slice Credit Card Apply Karne Ka Tarika :
Slice Credit Card अप्लाई करने के लिए आपको सर्वप्रथम नीचे हमने जो लिंक दिया है उस लिंक पर क्लिक करना है वह लिंक आपको सीधे प्ले स्टोर में ओपन हो जाएगा।
वहां पर स्लाइस एप्स नाम से एक क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन है जिसे आप को इंस्टॉल करने लेना है वह एप्लीकेशन डाउनलोड or इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन कर लेना है ।
जिसके बाद आपको अप्लाई करने का प्रोसेस आ जाएगा, जिसमें आपको अपने आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल पता भरना है।
उसके बाद आपको ओटीपी से आपका आधार कार्ड वेरीफाई करना है और फिर अपना बैंक अकाउंट ऐड कर देना है जिसमें आप पैसा ट्रांसफर कर सकते हो या फिर कभी जरूरत पड़ने पर बिल भुगतान कर सकते हो।
दोस्तों यह था Slice क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का तरीका आज हमने जाना कि किस प्रकार आप ऑनलाइन Credit कार्ड अप्लाई कर सकते हो या फिर ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हो?
आज हमने आपको बताया कि “Slice Credit Card Kaise Apply Kare” Slice Credit Card Ke liye Avedan Kaise Kare” “Slice Credit Card Kaise Banaye” “Slice Kredit Kard Ke Liye Apply Kaise Kare”.
Slice Credit Card App Google Play Store