बैंक ऑफ बड़ौदा योद्धा क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें (Yoddha Credit Card)

नमस्ते दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के बारे में जी हां दोस्तों बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल ही में एक नया क्रेडिट कार्ड लांच किया है, जिसका नाम है बैंक ऑफ बड़ौदा योद्धा क्रेडिट कार्ड ( Bank of Baroda Yoddha Credit Card )। इस कार्ड से आपको जो भी बेनिफिट मिलने वाले हैं वह बहुत ही अच्छे हैं। इससे पहले जो दूसरे क्रेडिट कार्ड थे उसमे यह फीचर नहीं मिलते हैं। YODDHA Bank of Baroda credit card मैं आपको बहुत से ऐसे फीचर मिलने वाले हैं जो आपको पहले किसी दूसरे क्रेडिट कार्ड में नही मिलते ।

दोस्तों आज कल की दुनिया में सब के पास कुछ ना कुछ कैश पैसा होना बहुत ही आवश्यक है। ऐसे में जो लोग गरीब है उनके पास कैश पैसा होना बहुत मुश्किल चीज होती है । परंतु बहुत से ऐसे लोग हैं जो आज के टाइम में अपनी बुद्धिमानी का परिचय देते हुए अपने पास कैश पैसा ना होने के बाद भी अपने पास लाखों रुपए जेब में रखकर घूमते हैं । ऐसा इसलिए हम क्यों बोल रहे हैं यह सब आपको आगे आज इस पूरे आर्टिकल में पता चल जाएगा।

Bob yoddha credit card
Bank Of Baroda Yoddha Credit Card

बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास पैसे नहीं होता लेकिन फिर भी उनके पास बहुत सारे कंपनियों के कई क्रेडिट कार्ड होते हैं । जिससे कि एक क्रेडिट कार्ड कि अगर लिमिट उनके पास ₹100000 है तो इस तरह वह अपनी जेब में हर समय एक लाख रूपए लेकर घूम रहे होते हैं। ऐसे में अगर मान लीजिए किसी एक व्यक्ति के पास 5 क्रेडिट कार्ड है , और उनकी जो लिमिट है वह ₹100000 प्रति कार्ड है तो, इस तरह एक गरीब व्यक्ति के पास भी ₹500000 एनी टाइम कैश पैसा होता है जो कि किसी को पता भी नहीं चलता है। इसी तरह आप भी अपनी जेब में एनीटाइम ₹500000 कैश लेकर चल सकते हैं ।

इसका पूरा तरीका हम आपको बताने वाले हैं और इस ब्लॉग को फॉलो करने से आप भी अपनी जेब में किसी भी वक्त ₹500000 फ्री में लेकर घूम सकते हैं। इसका पूरा तरीका हम नीचे बता रहे है। इस तरीकों को फॉलो करने और समझने के बाद आप भी अपने जेब में ₹500000 किसी भी वक्त लेकर घूम सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा योद्धा क्रेडिट कार्ड जानकारी

बैंक ऑफ बड़ौदा योद्धा क्रेडिट कार्ड हाल ही में लांच किया गया है जिसका उद्देश्य प्रमुख रूप से भारतीय सेना के वर्चस्व को देश के लोगों के सामने और विकसित करना है इस प्रकार बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से कहा गया है कि यह Bank of Baroda Yoddha Credit Card देश में हमारा भारतीय सेना के प्रति सम्मान और उनके प्रति आत्मविश्वास को और ज्यादा बुलंद करने जैसा होगा।

Lifetime Free Credit Card

Bob Yoddha Credit Card Eligibility (Documents Required)

  • Must be an Indian Citizen
  • You Havr An Valid Aadhar Card
  • Registered Indian Sim Card any company
  • E Mail Id (Optional)
  • Must Have Aadhar Link Pan Card

बैंक ऑफ बड़ौदा योद्धा क्रेडिट कार्ड के लाभ

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बहुत से ऐसे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं जिसमें आपको बहुत से बेनिफिट मिलते हैं या लाभ मिलते हैं परंतु बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा योद्धा क्रेडिट कार्ड लांच किया जिसमें आपको बहुत से ऐसे फायदे मिलेंगे जो आपको पहले किसी भी क्रेडिट कॉर्ड में नहीं मिलते थे। जैसे कि अगर आपके पास बैंक ऑफ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड है तो आप फ्री ऑफ कॉस्ट इसे इस्तेमाल कर सकते हैं । आपको जिंदगी भर इसका एक रूपा भी चार्ज नहीं लेगा। बैंक ऑफ बड़ौदा योद्धा क्रेडिट कार्ड में किसी प्रकार की आपको शुल्क और चार्ज भी नहीं देना होगा ।

Bank of Baroda Yoddha Credit Card प्रति वर्ष आपके लिए मुफ्त रहेगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा योद्धा क्रेडिट कार्ड के यूज करने पर आपको ₹100 खर्च करने पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।

बैंक ऑफ बड़ौदा योद्धा क्रेडिट कार्ड लेने पर आपको 1 साल का अमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिलेगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा योद्धा क्रेडिट कार्ड से अगर आप अपने गाड़ी में पेट्रोल भराते हैं तो आपको किसी प्रकार का सर चार्ज नहीं देना होगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा योद्धा क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें

बैंक ऑफ बड़ौदा योद्धा के कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको नीचे दिए गए वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना है ।

How to Apply Bob Yoddha Credit Card?

Link 2 Bob Yoddha Credit Card Apply

उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जो आपको नीचे दिया गया है ।

How to apply bank of baroda credit card
Bank Of Baroda Yoddha Credit Card

उस पेज के अंदर जो भी फील्ड दिखाए दिखाए गए हैं उसमें आपका नाम पता मोबाइल नंबर और आपका पैन कार्ड नंबर डालकर उसे सबमिट करना होगा ।

उसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे आप सबमिट करने के बाद वेरीफाई कर सकते हैं।

यह सब पूरा करने के बाद आपके सामने बैंक ऑफ़ बड़ोदा का क्रेडिट कार्ड सक्सेसफुली अप्लाई हो जाएगा और 10 से 15 दिन के अंदर आपके घर पर बैंक ऑफ बड़ौदा योद्धा क्रेडिट कार्ड आ जाएगा

Which Bank has Yoddha debit card?

Bank of baroda has yoddha credit card.

Which credit card is best in Bank of Baroda?

Bank of Baroda Easy Credit Card is best in bank of baroda.

Which company recently in aug 22 launched yoddha a co branded RuPay credit card along with the Indian Army?

Bank of Baroda launch yoddha a co branded rupay credit card along with the Indian army.